लखावली और नोहरा में विकसित होगी नई आवासीय योजना

जयपुर । उदयपुर विकास प्राधिकरण की सामान्य बैठक संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता तथा जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में युडीए सभागार में हुई। इसमें शहर विकास से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। युडीए सचिव हेमेंद्र नागर ने स्वागत करते हुए गत बैठक कार्यवाही विवरण पर चर्चा की।
युडीए आयुक्त राहुल जैन ने उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कराए जाने वाले विकास कार्यों सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही बैठक के एजेण्डा पाईंट पर चर्चा करते हुए बताया कि युडीए की ओर से राजस्व ग्राम लखावली और नोहरा में नई आवासीय योजना प्रस्तावित की जा रही है। संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने प्रस्तावित योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए सहमति दी।बैठक में उदयपुर सिटी स्टेशन से कलक्टर निवास तक बन रहे एलिवेटेड रोड के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार युडीए की हिस्सा राशि 61.60 करोड़ रूपए में से फिलहाल 10 करोड़ रूपए जारी करने तथा उसकी युसी प्राप्त होने के बाद अगले वित्तीय वर्ष में आगामी किश्त जारी किए जाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार नगर निगम की ओर से युडीए क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण कार्य के लिए किए गए कार्यादेश के क्रम में नगर निगम को कचरा संग्रहण एवं परिवहन कार्य के लिए 21.04 करोड़ रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने तथा नगरनिगम की मांग अनुसार राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।