राजस्थान में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पडऩे वाली है। मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से अब प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित पांच जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिले में घना कोहरा छाने की चेतावनी भी जारी की है। 

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर और टोंक में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं जयपुर के साथ ही अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर समेत कई हिस्सों में घने कोहरे की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को न्यूनतम तापमान संगरिया में 5.8 डिग्री और सर्वाधिक तापमान चित्तौडग़ढ़ में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज रिकॉर्ड किया गया। 

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान में 5 से 7 डिग्री तक का इजाफा होने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। हालांकि अब एक फिर से तापमान में गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 26 जनवरी तक तापमान 10 डिग्री के नीचे की संभावना जताई है। 27 जनवरी के बाद तापमान में इजाफा हो सकता है। 

जयपुर में रिकॉर्ड किया गया 24.5 डिग्री अधिकतम तापमान 
मौसम विभाग ने बुधवर को चित्तौडग़ढ़ में 29.3, जालोर में 28.9, डबोक में 28.8, बाड़मेर में 28.8, भीलवाड़ा में 27.3, धौलपुर में 27.6, नागौर में 27.3, वनस्थली में 25.6, अजमेर में अधिकतम तापमान 25.6,अलवर में 23.5 और जयपुर में 24.5 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।