आधारभूत विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी-मंत्री

जयपुर। जनप्रतिनिधि आपके द्वार के तहत जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी टोंक जिले के विधानसभा क्षेत्र टोडारायसिंह के दौरे पर रहे। लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुना। साथ ही, पात्र लोगों को आवासीय पट्टे सौंपे तथा कचरा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जनसुनवाई के दौरान चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी समस्याएं लिखकर दें, और उसमें अपना नाम व मोबाईल नंबर भी दर्ज करें, ताकि आपको आगामी 15 दिन में फोन से तथा लिखित में सूचना दी जा सकें। जलदाय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण नियत समय पर करें तथा नहीं हो सकने वाले काम का कारण उन्हें लिखित में बताएं। पात्र लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं कटवाएं अन्यथा ऐसे लापरवाह अधिकारियों व कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान एवं आधारभूत विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। ग्रामीण प्राथमिकता के आधार पर काम बताएं ताकि आगामी 4 साल में क्षेत्र का विकास चरणबद्ध रूप से किया जा सकें। उन्होंने कहा कि राजमहल, बोटूंदा, कंवरावास, सालग्यावास में फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या के समाधान के लिए 21 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। इसे शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा। इस पर चारों ग्राम पंचायतों के लोगों ने जलदाय मंत्री का आभार जताया।