लालू के लाल ने सिपाई को दी धमकी कहा -ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड कर देंगे
तेजप्रताप ने पुलिसकर्मी को लगवाए ठुमके तो भड़की बीजेपी -जेडीयू
पटना। पटना में होली के मौके पर लालू के बड़े लाल तेज प्रताप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक सिपाही को गाने पर नाचने के लिए कह रहे हैं। साथ ही चेतावनी दे रहे हैं कि अगर तुमने आज ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।
इसके बाद वर्दी पहने हुए पुलिसकर्मी डांस करने लगता है। इस घटना के बाद सियासत तेज हो गई है। जेडीयू और बीजेपी ने आरजेडी और तेज प्रताप यादव पर तीखा हमला किया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजद की संस्कृति कानून की अवहेलना करना, संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का मजाक उड़ाना, संविधान का बार-बार अपमान करना और लोगों का मनोबल गिराना है। आरजेडी में रहे लोगों की विचारधारा और मूल्य कभी नहीं बदलेंगे।
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने अपने बॉडीगार्ड को नाचने के लिए कहा, साथ ही कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा. हालांकि तेजप्रताप के पास किसी को निलंबित करने की शक्ति और अधिकार नहीं है। यह नीतीश कुमार की सरकार है, जंगल राज नहीं. ऐसी भाषा का प्रयोग दुर्भाग्यपूर्ण है। राजद नेताओं का विकास नहीं हुआ है।
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जंगलराज खत्म हो गया है, लेकिन लालू यादव के लाल एक पुलिसकर्मी को धमका रहे हैं कि अगर वह (पुलिसकर्मी) उनके निर्देश (नाचने) का पालन नहीं करेगा तो उसे क्या परिणाम भुगतने होंगे. बिहार अब बदल चुका है. तेजस्वी यादव हों, तेज प्रताप यादव हों या लालू यादव के परिवार के कोई भी सदस्य हों- उन्हें यह समझने की जरूरत है कि इस बदलते बिहार के माहौल में ऐसी हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है।
तेज प्रताप यादव के वीडियो पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि मैं इस बारे में क्या कहूं?... हर कोई अपने तरीके से होली मनाता है।