उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां शराब के नशे में एक पिता ने ही अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. बेटे का कसूर इतना था कि उसने अपने पिता को होली के दिन शराब पीकर बाहर जाने के लिए मना किया था. बेटे ने कहा था कि अगर आप शराब पीकर घर से बाहर निकलेंगे तो त्योहार के दिन झगड़ा हो सकता है.

ये मामला थाना नूरपुर के धोलागढ का है. शराब पीकर आए पिता से घर पर बेटे राहुल ने कहा कि दिन में गांव में लोग होली खेलेंगे. आप घर से बाहर शराब पीकर मत निकालना नहीं तो त्योहार के दिन झगड़ा हो जाएगा. इसी बात पर गुस्सा होकर पिता ने अपने ही बेटे के सीने में चाकू उतार दिया.घायल बेटे को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

चाकू उठाकर बेटे के सीने में घोंप दिया
मृतक राहुल की उम्र 27 साल थी, जिसकी उसके पिता ने चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जहां थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम धोलागढ़ गांव में पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया. नूरपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी विनोद कुमार शराब पीकर घर आया. बेटे राहुल ने और शराब पीने को मना किया तो गुस्से में आग-बबूला विनोद कुमार ने चाकू उठाकर अपने बेटे के सीने में घोंप दिया.

आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया
घटना के बाद, घायल राहुल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे सीएससी नूरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी पिता विनोद कुमार को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और पड़ोसियों में गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी बाप विनोद अक्सर शराब के नशे में रहता था और घर में विवाद करता था.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. एस पी देहात राम अर्ज ने बताया कि पिछले साल भी विनोद होली पर शराब पी कर गांव में लड़ाई- झगडा कर चुका था.