जयपुर। राजधानी जयपुर में होली और धुलंडी पर्व की धूम है स्थानीय लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी रंगों के इस त्योहार का उल्लास और उमंग के साथ लुत्फ उठाते हैं हालांकि, कई बार नशे में हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्व रंग में भंग डालने का प्रयास करते हैं. ऐसे मामलों से सकती से निपटने के लिए खाकी पूरी तरह से मुस्तैद है।
राजधानी जयपुर में होली और धुलंडी पर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हुड़दंगियों को काबू करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. इसके साथ ही अभय कमांड सेंटर के जरिए भी खाकी के जवान राजधानी की सड़कों पर नजर बनाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों से भी पुलिस सख्ती से निपटेगी। एडिशनल कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि रंगों के त्योहार को लेकर राजधानी जयपुर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. होली पर शराब पीकर उत्पात मचाने, सैलानियों से से छेड़छाड़ करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी. कानून व्यवस्था की पालना कराने के लिए जयपुर में 11 एएसपी, 45 एसीपी, 80 थानाधिकारी और 1500 हैड कांस्टेबल-कांस्टेबल के साथ ही आरएसी की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं। पुलिस के आलाधिकारी मॉनिटरिंग के लिए लगातार गश्त कर रहे हैं. होली और धुलंडी पर कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के माध्यम से अभय कमांड सेंटर के जरिए भी निगरानी रख रही है. संवेदनशील पॉइंट्स पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. हर छोटी-बड़ी घटना पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि होली पर जयपुर में बाहर से भी बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. उनकी सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए गए हैं. वर्दीधारी पुलिस की तैनाती के साथ ही सादा वर्दी में भी पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. पर्यटकों के साथ ही आमजन की सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने के लिए सप्ताह भर तक सघन अभियान चलाया गया है. इसके साथ ही लपकों पर भी कार्रवाई की गई है।