होली के दिन मौसम में उतार-चढ़ाव, उत्तर भारत में तापमान में वृद्धि, पहाड़ों में बारिश
उत्तर भारत में होली से पहले सूरज की तपिश बढ़ गई है. मौसम बिल्कुल बदला गया है. अब लोगों ने गर्मी से राहत के लिए पंखे-कूलर चलाना शुरु कर दिया है. माना जा रहा है कि होली तक सर्दी का असर पूरी तरह खत्म हो जाएगा और गर्मी का अच्छे से आगमन हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार 12 मार्च 2025 को दिल्ली NCR, बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक मौसम शुष्क रहने वाला है. वहीं पहाड़ों में बारिश की संभावना है.
दिल्ली में चढ़ा पारा
दिल्ली NCR में इन दिनों तेज गर्मी का असर दिखने लगा है. न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. यह इस मौसम के सामान्य टेंपरेचर से 1.7 डिग्री ज्यादा है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा बढ़ने वाला है. वहीं मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
यूपी-बिहार में बढ़ेगा तापमान
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम पूरी तरह साफ है. रात के समय भले ही हल्की ठंड का एहसास हो रहा हो,लेकिन दोपहर के तापमान में काफी वृद्धि देखी जा रही है. मंगलवार 11 मार्च 2025 को लखनऊ से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक मौसम साफ रहा. प्रदेश में आने वाले दिनों में हवा चलने के साथ बारिश की भी संभावना है. बिहार में भी इन दिनों तेज गर्मी बढ़ी है. अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है.
पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में एक बार फिर ठंड वापस लौट सकती है. प्रदेश में बुधवार 12 मार्च 2025 को कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में होली के मौके पर बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 12-14 मार्च 2025 तक खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में बर्फबारी से कुल्लू और लाहौल घाटी में कई सड़कें बंद हैं. जम्मू कश्मीर में 12 मार्च 2025 से अगले 4 दिनों तक पर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है.