नई दिल्ली: ऐसे लोगों की बड़ी तादात है जो होली मनाने के लिए शहर से अपने गांव जाते हैं. ये भीड़ रेलवे स्टेशनों पर दिख भी रही है. हाल में महाकुंभ जैसा बड़ा कार्यक्रम खत्म हुआ है, जिसमें रेलवे की बड़ी भूमिका रही है. अब एक बार फिर रेलवे का अहम रोल होली के मौके पर है. जब बड़ी तादात में लोग ट्रेनों से घर जा रहे हैं. इस भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षाकर्मी और रेल मित्र मुस्तैद दिख रहे हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही महाकुंभ के दौरान भगदड़ मची थी, जिसके बाद रेलवे पर सवाल खड़े हो रहे थे. महाकुंभ से सबक लेते हुए स्टेशन पर खास इंतजाम किए गए हैं. उन लोगों से प्लेटफॉर्म पर रुकने से मना किया जा रहा है जिनकी ट्रेन आने में टाइम है. ऐसे मुसाफिरों को प्लेटफार्म से बाहर ही इंतजार करने को बोला जा रहा है. ऐसा इसलिए जिससे कि प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ ना हो.

होली पर दिल्ली पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत
होली पर बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत के परिचालन का फैसला किया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वंदे भारत के परिचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली एरिया के 6 जगहों पर मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके कि भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके. दिल्ली मंडल ने अपने अधिकार क्षेत्र में 6 स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल बनाया है. ये स्टेशन नई दिल्ली, दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार,गाजियाबाद और पानीपत हैं. ट्रेन संचालन और भीड़ नियंत्रण की निगरानी करने और मिनी कंट्रोल के साथ तालमेल करने के लिए मौजूदा उपकरणों के अलावा विशेष ड्यूटी अधिकारी तैनात किए गए हैं.

होल्डिंग एरिया बढ़ाया गया
यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और उन्हें सुविधा देने के लिए होल्डिंग एरिया में टिकट बुकिंग काउंटर स्थानांतरित किए गए हैं. यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए स्टेशन के अंदर नहीं जाना पड़ेगा. केवल उन्हीं यात्रियों को स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति है जिनके पास वैध टिकट हैं. अधिक मांग को पूरा करने के लिए मोबाइल टिकटिंग और स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें पर्याप्त संख्या में स्थापित की गई हैं.

सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि भीड़ की आवाजाही को स्मूथ बनाने के लिए सभी एफओबी पर आरपीएफ की पर्याप्त तैनाती की गई है. होली की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अजमेरी गेट साइड पर कुछ बदलाव किए गए हैं. प्लेटफॉर्म 1-15 पर प्रवेश एफओबी (गेट 8), एफओबी 2 (गेट) और एफओबी 1 के माध्यम से होता है।प्लेटफॉर्म 1-15 पर प्रवेश अब गेट 10 (प्लेटफॉर्म 16) के माध्यम से संभव नहीं है. प्लेटफॉर्म 16 जाने वाले आरक्षित यात्रियों को गेट 10 से प्रवेश करना होगा, जबकि प्लेटफॉर्म 16 के लिए जाने वाले अनारक्षित यात्रियों को गेट 12 से प्रवेश करना होगा.