चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के अवॉर्ड समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई अधिकारी नहीं, उठाए सवाल
Champions Trophy 2025 final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान था. मगर जब टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. उसका अवॉर्ड समारोह हुआ, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई अधिकारी नजर नहीं आया. अब ऐसे में विवाद तो होने ही थे. शोएब अख्तर के बयान ने इस आग में और घी डालने का काम किया. उन्होंने ये कहते हुए विवाद को और सुलगा दिया कि ये समझ से परे है कि ऐसा क्यों हुआ? हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के पास इसके पीछे की ठोस वजह दिखी. उन्होंने जो कहा उससे साफ हो गया कि PCB चेयरमैन प्रजेंटेशन सेरेमनी में ही नहीं बल्कि दुबई में भी क्यों नजर नहीं आए?
PCB चेयरमैन की बिगड़ी तबीयत
वसीम अकरम के मुताबिक PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी के फाइनल के लिए दुबई ना पहुंचने की असली वजह उनकी तबीयत थी. उन्होंने यू-ट्यूब चैनल पर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, PCB चेयरमैन की सेहत सही नहीं है. जिस वजह से वो फाइनल के लिए नहीं जा सके. वसीम अकरम ने आगे कहा कि हालांकि PCB की तरफ से उसके दो ऑफिशिएल्स- सुमेर अहमद और उस्मान वाला- वहां जरूर पहुंचे थे, पर वो स्टेज पर क्यों नहीं गए इसका पता नहीं.
PCB अधिकारियों की गैर-मौजूदगी पर उठाए थे सवाल: शोएब अख्तर
इससे पहले शोएब अख्तर ने भी फाइनल के प्रजेंटेशन सेरेमनी से PCB चेयरमैन या किसी और अधिकारी के गायब रहने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि ये उनकी समझ से परे है. वर्ल्ड स्टेज के मुकाबले में ऐसा होना सोचने वाली बात है. उन्हें स्टेज पर होना चाहिए था. पर अफसोस की हमें वैसा देखने को नहीं मिला.
ICC चेयरमैन ने दिया खिताब
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराते हुए विजेता का ताज पहना. ये टीम इंडिया का जीता तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. इससे पहले उसने 2002 और 2013 में ये खिताब जीता था. चैंपियन बनने के बाद भारत को ट्रॉफी ICC चेयरमैन जय शाह के हाथों मिली.