एथेंस । ग्रीस के दो शहरों में 2023 में हुए रेल हादसे को लेकर हिंसा भड़क गई। हिंसा के दौरान राजधानी एथेंस में संसद के बाहर बमबारी की गई। पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और स्टन ग्रेनेड दागे और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। 
ग्रीस की संसद में शुक्रवार को रेल हादसे को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। हालांकि विपक्ष का प्रस्ताव फेल हो गया। इसके बाद हादसे पर राजनीतिक जवाबदेही की मांग कर देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। ग्रीक पुलिस ने कहा कि 61 लोगों को हिरासत में लिया है। ग्रीस के टेम्पे शहर में 28 फरवरी 2023 को हुए रेल हादसे में 57 लोग मारे गए थे। विपक्षी आरोप लगा रहे हैं कि सरकार रेल सुरक्षा प्रणाली की विफलता की जिम्मेदारी संभालने में नाकाम रही।