अदा शर्मा को  'द केरला स्टोरी' से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी और वे रातों रात स्टार बन गई थीं. वहीं अब अदा अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. उनके अभी तक बॉयफ्रेंड या रिलेशनशिप में होने वाली कोई खबरें नहीं फैली हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर हैरानी वाली बात कही है.

शादी नहीं करना चाहती हैं अदा शर्मा
अदा शर्मा ने 2008 की हॉरर फिल्म 1920 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं एक्ट्रेस को द केरला स्टोरी से इंडस्ट्री में पहचान मिली. इन सबके बीच बात करते हुए जब अदा से उनके ड्रीम वेडिंग आउटफिट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "मेरा सपना शादी न करने का है. अगर मैं शादी करना चाहूंगी तो यह एक बुरा सपना होगा." जब उनसे आगे पूछा गया कि क्या वह रिश्ते में रहने से डरती हैं, तो अदा ने जवाब दिया, "मैं किसी भी रिश्ते से नहीं डरती. मुझे नहीं पता, लेकिन एक शादी में होने के कारण, मैंने स्क्रीन पर इतना कुछ कर लिया है कि मैंने वास्तविक जीवन में सारी खुशी खो दी है. मन उठ गया है."

हालांकि इसके बाद अदा ने कहा, "लेकिन हो सकता है कि अगर मुझे किसी से शादी करनी हो, तो मैं कंफर्टेबल कपड़ों में करूंगी. या हो सकता है, अगर मुझे अनकंफर्टेबल कपड़ों में किसी से शादी करनी हो तो यह ज्यादा मजेदार होगा, लेकिन फिर मुझे किसी ऐसे शख्स को लाना होगा जो कुछ थीम टाइप की चीजें करने के लिए स्पोर्टी हो. एक एक्सट्रीमली ओवर- द टॉप, कैरिकेचर-ईश थीम वाली शादी की तरह. ताकि हर कोई एंजॉय कर सके. वैसे भी, मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या होने वाला है."

अदा की द केरला स्टोरी रही थी ब्लॉकबस्टर फिल्म
बता दें कि 2023 में, अदा ने कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से सुर्खियां बटोरी थी जो भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बन गई थी. सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ रुपये की नेट कमाई की और कंगना रनौत की तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी को पीछे छोड़ दिया था जिन्होंने भारत में क्रमशः 150 करोड़ रुपये और 132 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

अदा शर्मा वर्क फ्रंट
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो  अदा शर्मा जल्द ही तुमको मेरी कसम में दिखाई देंगी. फिल्म में अनुपम खेर, इश्वाक सिंह और ईशा देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 21 मार्च को रिलीज होने वाली तुमको मेरी कसम का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है, जो इससे पहले गुलाम, राज, 1920, आवारा पागल दीवाना और दीवाने हुए पागल जैसी फिल्में बना चुके हैं.