दिल्ली मेट्रो के गोल्डन लाइन पर तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर की सुरंग का निर्माण पूरा

गोल्डन लाइन : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( डीएमआरसी) ने बुधवार को गोल्डन लाइन पर अपने फेज 4 के विस्तार में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. डीएमआरसी ने तुगलकाबाद -एयरोसिटी कॉरिडोर पर वसंत कुंज स्टेशन पर एक अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुरंग शिलान्यास समारोह में भाग लिया. खट्टर ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) तथा परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 26 किलोमीटर लंबी यह गोल्डन लाइन समय पर पूरी हो जाएगी, जिससे दिल्ली के लोगों को आने-जाने में बहुत सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि DMRC के एयरोसिटी-तुगलकाबाद प्रोजेक्ट गोल्डन लाइन की सुरंग का काम पूरा हो गया है और ये बहुत खुशी की बात है. इस नई लाइन के बनने से गुरुग्राम में रहने वालों को भी बहुत फायदा होगा.
गोल्डन लाइन के लिए इंटरचेंज
मनोहर लाल ने आगे बताया कि छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर गोल्डन लाइन के लिए इंटरचेंज की सुविधा होगी. ऐसे में गुरुग्राम से भी लोग इस मेट्रो लाइन में सवार हो सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि गोल्डन लाइन पर पुरानी दिल्ली, जहांगीरपुरी आने-जाने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा. इसके बनने से बल्लभगढ़ और आईएसबीटी के लोग भी तुगलकाबाद से जुड़ सकेंगे.
दिल्ली मेट्रो की 10वीं लाइन
गोल्डन लाइन आधिकारिक तौर पर दिल्ली मेट्रो की लाइन 10वीं है.पहले इसे सिल्वर लाइन के रूप में नामित किया गया था. नवंबर 2023 में, रंग कोड को सोने में बदल दिया गया था और बाद में, जनवरी 2024 में, इसे आधिकारिक तौर पर गोल्डन लाइन नाम दिया गया था. इस लाइन पर कुल 15 स्टेशन पड़ेंगे. वहीं इस लाइन का रूट 25.82 किमी का है. गोल्डन लाइन महिपालपुर, छतरपुर, वसंत कुंज, आईसीएनओयू, साकेत और संगम विहार के माध्यम से दिल्ली एयरोसिटी को तुगलकाबाद से जोड़ता है.