शराब पीने और महंगे शौक पूरे करने के लिए लूटपाट करने वाले तीन अपराधी पकड़े गए
आगरा: आगरा पुलिस ने वाहन चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी शराब पीने और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए राहगीरों को लूटते थे और चोरी की गई गाड़ियों को बेच देते थे. पुलिस सर्विलांस और SOG टीम की सक्रियता से इनका अपराध ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
शराब पीने के लिए लूट की वारदात को दिया अंजाम !
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने कबूल किया कि 18 फरवरी को आगरा के दिल्ली गेट इलाके में एक कंपाउंडर को लूटकर उसकी बाइक छीन ली थी. कंपाउंडर दीपांशु राजपूत अपनी बाइक (UP 80 GX 6665) से संजय पैलेस जा रहे थे, तभी तीनों ने उन्हें रोका मारपीट की और उनका पर्स, मोबाइल और बाइक लूट ली. आरोपियों ने कहा कि हम लोग पैदल शराब पीने जाएंगे क्या? इसलिए तेरी बाइक अब हमारी हो गई.