राजस्थान में सर्द हवा का असर, फतेहपुर-पाली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिरा
सर्द हवा ने राजस्थान को एक बार फिर ठिठुरा दिया है। उत्तर से चल रही बर्फीली हवाओं के प्रभाव से प्रदेश में पारा अचानक लुढ़क गया। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 14 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल रही है। फतेहपुर में न्यूनतम पारा 18 डिग्री तक पहुंच गया था जो बीते 24 घंटों में लुढ़कर 4 डिग्री पर आ गया है। पाली में भी न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्यिसय रिकॉर्ड किया गया है।
आगे और गिरेगा पारा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तरी हवा के प्रभाव से तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट और होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहा और दिनभर राजस्थान के कई शहरों में सर्द हवा चली। वहीं, पाली, झुंझुनू, दौसा, माउंट आबू, करौली, फतेहपुर, सिरोही, हनुमानगढ़, बारां, नागौर, चूरू, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, सीकर, टोंक और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया।
यहां इतना रहा तापमान
अजमेर में न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.4, अलवर में 13, जयपुर में 13.4, सीकर में 6.5, बीकानेर में 9.6, चूरू में 8.8, गंगानगर में 11.8, बाड़मेर में 12.8, जैसलमेर में 11.4, चित्तौड़गढ़ में 7.8, फलोदी में 15.8 और पाली में 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक तेज हवा के प्रभाव से तापमान में ठंडक बनी रहेगी। इसके बाद गर्मी का प्रभाव तेजी से बढ़ेगा।