राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, पेपर लीक से बचने के लिए खास उपाय
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आज गुरुवार से शुरू हो गईं। परीक्षार्थी सुबह साढ़े सात बजे से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे। सभी परीक्षाएं एक ही पारी में होंगी, जो सुबह 8:30 से सुबह 11:45 बजे तक चलेगी।
जानकारी के अनुसार, इस बार 12वीं के 8 लाख 89 हजार 709 और 10वीं के 10 लाख 16 हजार 963 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षा 10वीं के लिए गुरुवार को अंग्रेजी विषय का पहला पेपर है, और 12वीं के लिए मनोविज्ञान का पेपर है।
बोर्ड में कंट्रोल रूम बनाया
परीक्षा से संबंधित कोई भी परेशानी से निपटने के लिए अजमेर के बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जो 1 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक 24 घंटे सक्रिय रहेगा। छात्र किसी भी समस्या के समाधान के लिए 0145-2632866, 2632867, 2632868 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या नहीं ले जा सकते परीक्षार्थी?
छात्रों को परीक्षा केंद्र पर ऑरिजनल एडमिट कार्ड के साथ अपने स्कूल का आईडी कार्ड लेकर पहुंचना है। इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी। मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस और कैलकुलेटर नहीं ले जा सकते हैं।