असंल प्रोजेक्‍ट्स की धोखाधड़ी को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है। अंसल कंपनी के हेड सुशील समेत कई अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता डॉ राजेश्‍वर सिंह ने भी सीएम योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखकर गृह खरीदारों की शिकायतों के संबंध में जांच की मांग की है। उन्‍होंने पत्र में लिखा है कि असंल प्रोजेक्‍टस में गृह खरीदारों को कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है।

अंसल प्रोजेक्‍ट्स में घर लेने वालों को तय पजेशन न मिलना, घटिया निर्माण गुणवत्‍ता, बिक्री में बताई गई सुविधाओं का अभाव जैसा सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इन प्रोजेक्‍ट्स को लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से मंजूरी दिए के बाद बाद बकाया राशि चुकता नहीं करने की गंभीर स्थिति सामने आइ है। डॉ राजेश्‍वर सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण और अंसल प्रोजेक्‍ट्स के बीच हुए समझौते के बाद भी गृह खरीदारों को वे सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं जिनका वादा किया गया था।

गृह खरीदारों को न्‍याय दिलाने की मांग
बीजेपी विधायक ने इस मामले को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि एलडीए ने अंसल के प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी दी जबकि अंसल ने अब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। डॉ राजेश्‍वर सिंह ने मुख्‍यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि अंसल के खिलाफ सभी लंबित शिकायतों और मामलों को शीघ्र हल किया जाए और गृह खरीदारों के अधिकारों की रक्षा की जाए। उन्‍होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित करने का आग्रह किया कि असंल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ताकि गृह खरीदारों को न्‍याय मिल सके।