रवि शास्त्री ने 'फील्डर ऑफ द मैच' मेडल पहनाया, ड्रेसिंग रूम का वीडियो मचा रहा धूम
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ICC Champions Trophy 2025 के पहले सेमीफाइनल में 4 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का टिकट कटाया। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी-बल्लेबाजी अच्छी रही।
विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। टीम इंडिया की फील्डिंग भी अच्छी रही। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में फील्डर ऑफ द मैच मेडल की तलाश हुई और श्रेयस अय्यर ने ये अवॉर्ड जीत लिया। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डिंग मेडल का अवॉर्ड पहनाया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने एक्स पर शेयर किया है।
श्रेयस अय्यर ने जीता 'Fielder of the Match' मेडल
दरअसल, पिछले कुछ अरसे से टीम इंडिया में नई परंपरा शुरू हुई। हर मैच के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड देते हैं। ये अवॉर्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने मैच में सबसे शानदार फील्डिंग की। ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में देखने को मिला।
टी दिलीप ने भारतीय खिलाड़ियों को बेस्ट फील्डर मेडल के लिए नॉमिनेट किया। ये खिलाड़ी थे रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली। आखिरी में ये अवॉर्ड श्रेयस अय्यर ने जीता। भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में श्रेयस अय्यर को ये अवॉर्ड पहनाने के लिए पूर्व भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री को बुलाया गया।
रवि शास्त्री की स्पीच से भारतीय टीम के खिलाड़ियों में भरा जोश
वीडियो में देखा जा रहा है कि सबसे पहले टी दिलीप ने टीम इंडिया को शानदार जीत की बधाई दी। दिलीप ने बताया कि मैच में बेस्ट फील्डिंग अवॉर्ड के लिए गेस्ट के तौर पर रवि शास्त्री को बुलाया।
रवि शास्त्री ने कहा कि व्यक्तिगत प्रतिभा आपको केवल एक निश्चित स्तर तक ले जाएगी लेकिन यह पूरी टीम का प्रयास है जो आपको फिनिशिंग लाइन तक ले जाएगा। जब चैंपियंस खेलते हैं और आज दो चैंपियन खेल रहे हैं, दबाव का खेल, कैरेक्टर देखने को मिला और टीम का एक-जुट होकर खेलना आज देखने को मिला।
श्रेयस अय्यर ने IND Vs AUS मैच में फेंका गजब का डारेक्ट 'थ्रो'
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 48वें ओवर हार्दिक पांड्या डालने आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर एलेक्स कैरी अपना विकेट गंवा बैठे। कैरी ने हल्के हाथ से शॉट खेला और दो रन चुराने के चक्कर में वह दौड़े। इतने में बाउंड्री से भागकर श्रेयस अय्यर ने 117 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रॉकेट थ्रो किया। गेंद सीधे विकेट पर जाकर लगी और एलेक्स को इस तरह वापस पवेलियन जाना पड़ा। श्रेयस अय्यर के सटीक निशाने की जमकर तारीफ हो रही है।
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में 48.1 ओवर में टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल किया और ICC Champions Trophy 2025 Final में अपनी जगह बनाई। अब टीम इंडिया को 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेलना है।