रायपुर: आज कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर बड़ा प्रदर्शन करने का फैसला किया है। यह प्रदर्शन ईडी की हालिया कार्रवाई के खिलाफ किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। प्रदर्शन की एक मुख्य वजह यह भी है कि ईडी ने सुकमा और कोंटा इलाके में कांग्रेस के दफ्तरों से जानकारी मांगी है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश बताया है और इसका कड़ा विरोध किया है। 

प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी के नेता इस प्रदर्शन के जरिए सरकार और ईडी पर राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि यह कार्रवाई लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है। कांग्रेस ने इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण रखने का आह्वान किया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि पार्टी सरकार की कार्रवाई के खिलाफ मुखर रहेगी।