मध्य प्रदेश से ट्रेन से आकर दिल्ली में करते थे चोरी मामा-भांजे गिरफ्तार
नई दिल्ली । नेब सराय थाना पुलिस ने शातिर मामा-भांजे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों निशान सिंह और सुलेंद्र को गिरफ्तार किया है। दोनों मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले हैं और मामा-भांजे हैं। इनके पास से चाकू, चोरी करने के कुछ औजार और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि गत 28 फरवरी की रात सैनिक फार्म के वन क्षेत्र के पास गश्त करते समय नेबसराय पुलिस टीम को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे। दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। थोड़ी दूर पीछा करने के बाद दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से एक चाकू और घर में सेंध लगाने वाले औजार मिले। वहीं बाइक भी चोरी की निकली, जिसकी महरौली थाने में शिकायत भी दर्ज है। आरोपितों ने बताया कि वे दोनों चोरी करने की नीयत से रात में इलाके में रेकी कर रहे थे। गिरफ्तार सुलेंद्र मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के बरनाला गांव और निशान ओझर गांव का रहने वाला है। निशान पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं। आरोपित ट्रेन से दिल्ली आकर रेलवे स्टेशन के पास होटल या गेस्ट हाउस में ठहरते थे। फिर कहीं से बाइक चुराकर दूसरे इलाके में वारदात करते थे। वह एक के ऊपर एक कई कपड़े पहनते थे, ताकि पहचान होने पर वे ऊपर के कपड़े हटा देते थे। फिर चोरी या लूट करने के बाद वापस मध्य प्रदेश भाग जाते थे। यमुना विहार इलाके में गुरुवार देर रात एक कारोबारी के घर के बाहर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाश गाली-गलौज करते हुए स्कूटर पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। पुलिस को मौके से चार खोखे मिले हैं। बता दें कि घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश अचानक आए और गोलियां चलाकर फरार हो गए। पीड़ित मोहम्मद शाहनवाज की शिकायत पर भजनपुरा थाना पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने, साझा इरादे से अपराध करने और अवैध हथियार रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि कारोबारी ने रंगदारी मांगने की बात से इनकार किया है। पुलिस के मुताबिक, शाहनवाज अपने परिवार के साथ यमुना विहार इलाके में रहते हैं। उनका गफ्फार मार्केट में फोन एसेसरीज का कारोबार है।