व्हाइट हाउस में गर्माहट: जेलेंस्की ने पत्रकार के सूट सवाल पर दी तेज प्रतिक्रिया
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका और यूक्रेन के बीच संबंधों में बढ़ती तल्खी एक और विवाद की वजह से सुर्खियों में आ गई. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात पहले से ही तनावपूर्ण मानी जा रही थी, लेकिन एक पत्रकार के सवाल ने माहौल को और गर्मा दिया. सवाल जेलेंस्की के पहनावे को लेकर था, जिसे सुनते ही यूक्रेनी राष्ट्रपति बौखला गए. इस सवाल के बाद व्हाइट हाउस में हुई यह बैठक गरमागरम बहस में बदल गई.
दरअसल, वोलोडिमिर जेलेंस्की हमेशा की तरह मिलिट्री-स्टाइल की टी-शर्ट और ट्राउजर में व्हाइट हाउस पहुंचे थे. एक अमेरिकी पत्रकार ने उनसे सवाल किया, ‘आप सूट क्यों नहीं पहनते? क्या आपके पास सूट नहीं है? यह सवाल सुनकर वहां मौजूद लोग चौंक गए. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस और कई अधिकारी यह सुनकर हंस पड़े. लेकिन जेलेंस्की को यह सवाल पसंद नहीं आया. उन्होंने तीखे लहजे में जवाब दिया, ‘आपको कोई समस्या है?’ इस पर पत्रकार ने कहा कि ‘कई अमेरिकियों को इस बात से समस्या है कि व्हाइट हाउस जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर कोई व्यक्ति ड्रेस कोड का पालन नहीं करता.’
जब युद्ध खत्म होगा, तब पहनूंगा सूट…
जेलेंस्की ने जवाब दिया, ‘जब यह युद्ध खत्म होगा, तब मैं सूट पहनूंगा. शायद आपकी तरह, या फिर उससे भी अच्छा, हो सकता है कि उससे सस्ता ही पहनूं, देखते हैं.’ इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने माहौल को हल्का करने की कोशिश करते हुए कहा, मुझे तुम्हारा पहनावा पसंद है. लेकिन यह विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बड़ी बहस छिड़ गई. कई लोगों ने पूछा कि अगर एलन मस्क कैबिनेट बैठक में टी-शर्ट और कैप पहनकर आ सकते हैं, तो जेलेंस्की के पहनावे पर सवाल क्यों उठाया गया?
व्हाइट हाउस में बढ़ा तनाव, यूक्रेन को झटका
इस मुलाकात का असली मकसद यूक्रेन में मौजूद दुर्लभ खनिजों (Rare Earth Minerals) को लेकर एक डील पर बातचीत करना था. अमेरिका चाहता था कि यूक्रेन उसे अपने खनिज संसाधनों तक पहुंचने की अनुमति दे, जिससे उसकी टेक और डिफेंस इंडस्ट्री को मजबूती मिले. लेकिन जेलेंस्की इसके लिए तैयार नहीं थे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच खासी बहस हुई. जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस ने रूस के साथ कूटनीतिक हल निकालने की सलाह दी, तो जेलेंस्की भड़क गए. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका युद्ध रोकने के लिए रूस पर दबाव नहीं डाल सकता, तो उसे यूक्रेन से सहयोग की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए.