लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे का इतिहास, क्यों है यह शहर का सबसे खूबसूरत चौराहा?
लखनऊ पॉलिटेक्निक चौराहा: बहुत सारे चौराहे हैं, लेकिन इन दिनों सबसे सुंदर और मशहूर चौराहा है पॉलिटेक्निक चौराहा. नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मिलकर इस चौराहे को बहुत खूबसूरत बनाया है. यहां डिवाइडर पर हरियाली बहुत अच्छी है और एलईडी स्क्रीन पर तरह-तरह के मनमोहक प्रसारण होते रहते हैं. साफ-सफाई भी यहां काबिले तारीफ है.
पॉलिटेक्निक चौराहे का क्या है इतिहास
पॉलिटेक्निक चौराहे का नाम यहां स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के नाम पर पड़ा है. 1892 में स्थापित यह कॉलेज लखनऊ के इसी चौराहे पर है, इसलिए लोग इसे पॉलिटेक्निक चौराहा बुलाने लगे.
कहां के लिए मिलती है बसें
यह चौराहा लखनऊ के चारबाग स्टेशन से 12 किलोमीटर दूर अयोध्या मार्ग पर है. यहां से आपको शहर के किसी भी कोने में जाने के लिए 24 घंटे ऑटो मिल जाएंगे. अयोध्या या रास्ते में पड़ने वाले जिलों जैसे गोंडा, बस्ती आदि जाने के लिए सरकारी और प्राइवेट बसें भी यहीं से मिलती हैं. राम जन्मभूमि अयोध्या यहाँ से सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी पर है. पॉलिटेक्निक चौराहे पर यहाँ आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होती क्योंकि यहां 24 घंटे ऑटो और बसें मिल जाती हैं.