यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट निपटान पर संभागायुक्त की अपील, अफवाहों से दूर रहे... सावधानी रखकर सारी प्रक्रिया का किया जा रहा पालन

इंदौर: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभागायुक्त दीपक सिंह अपनी घोषणा के अनुसार मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा, पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और सावधानी के साथ अपनाई जा रही है। जनता से अनुरोध किया गया है कि अफवाहों से सावधान रहें और भ्रमित न हों, सब कुछ आपके सामने है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कंपनी का जहरीला कचरा जलाया जा रहा है। ट्रायल के तौर पर 10 टन कचरा जलाया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी। शुक्रवार दोपहर 3 बजे से कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें संभागायुक्त दीपक सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।
प्रदूषण विभाग की वेबसाइट पर लगातार अपडेट जारी
चर्चा के दौरान सिंह ने कहा कि कचरा निपटान की प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित है। गुरुवार से प्रक्रिया शुरू की गई थी, और शुक्रवार दोपहर 3 बजे से कचरा जलाना शुरू हो गया। इसका सोशल मीडिया पर लाइव चल रहा है, जिसे देखा जा सकता है। 72 घंटे में 10 टन कचरा जलाया जाएगा। मौके पर रामकी कंपनी के वैज्ञानिकों और प्रदूषण विभाग के साथ ही धार प्रशासन की टीम भी मौजूद है। प्रदूषण विभाग अपनी वेबसाइट पर लगातार रिपोर्ट अपडेट कर रहा है। जनता से अनुरोध है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में न आएं, क्योंकि सब कुछ आपकी आंखों के सामने है।
TOXIC कचरे को जलते हुए पूरी दुनिया देख रही लाइव
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलते हुए पूरी दुनिया ने लाइव देखा। इसके लिए अलग से की गई व्यवस्था के जरिए जलने के बाद गैस उत्सर्जन का प्रतिशत भी लाइव बताया जा रहा है। जिसे निर्धारित समय में अपडेट किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक एसके द्विवेदी ने बताया, ऑनलाइन सिस्टम का डेटा भस्मक परिसर के बाहर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जा रहा है। भस्मक को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित किया जा रहा है।
गैस उत्सर्जन का डेटा इस तरह प्रदर्शित हो रहा
- नाइट्रोजन के ऑक्साइड 74.75 मिलीग्राम/सामान्य घन मीटर।
- ऑक्सीजन 14.51 प्रतिशत।
- कुल कार्बनिक कार्बन 12.41 मिलीग्राम/सामान्य घन मीटर।
- कणिका तत्व 11.33 मिलीग्राम/सामान्य घन मीटर।
- कार्बन मोनोऑक्साइड 738 मिलीग्राम/सामान्य घन मीटर।
- सल्फर डाइऑक्साइड 5.22 मिलीग्राम/सामान्य घन मीटर।
- कार्बन डाइऑक्साइड 4.7 प्रतिशत।
- हाइड्रोजन फ्लोराइड 0.35 प्रतिशत।