जब अपमान और अपशब्द से दुखी राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष फूट-फूटकर रोने लगे
जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार को सदन में फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर उनका अपमान करने और अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं। देवनानी ने कहा कि वह भी पांच बार से सदन में आ रहे हैं। कभी ऐसे शब्द नहीं सुने। उन्होंने कभी पक्षपात नहीं किया लेकिन फिर भी ऐसे आरोप लगाते हैं तो दुख होता है। यह सब सुनने के बाद ऐसा लगता है कि वह विधायक बनने के योग्य भी नहीं है लेकिन इसका फैसला में सदन पर छोड़ता हूं। दरअसल, राजस्थान विधानसभा में इंदिरा गांधी पर सरकार के मंत्री की टिप्पणी के बाद से गतिरोध चल रहा है।
कांग्रेस के निलंबित विधायकों ने मंगलवार को जबरन विधानसभा में घुसने की कोशिश की। उनकी सुरक्षकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी हुई। वहीं विधानसभा के बाहर गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि संसदीय कार्य मंत्री ने उनसे कहा था कि हमारा स्पीकर तो जैसा है वैसा है यह काम की भी बात नहीं मानेगा। डोटासरा ने कहा कि सरकार में मतभेद है, सहमति में मेरी व्यक्तिगत माफी पर कोई बात नहीं हुई। निलंबन की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर करीब एक घंटे तक धरना दिया।