हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान की गिरफ्तारी, नादिर शाह मर्डर केस में पुलिस ने लिया हिरासत में
दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नादिर शाह की हत्या के मामले में हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को गिरफ्तार किया. स्पेशल सेल ने नादिर शाह की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी. वहीं अब पुलिस को तीन दिन की रिमांड मिली है. इससे पहले बुधवार को स्पेशल सेल की टीम ड्रग्स के मामले में जोया खान की गिरफ्तारी की थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 19 फरवरी को जोया खान को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. अब नादिर शाह मर्डर केस में भी जोया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. स्पेशल सेल ने 2024 नादिर शाह हत्याकांड केस में भी जोया खान को गिरफ्तार कर लिया है.
नादिर शाह मर्डर की साजिश का पर्दाफाश
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दावा किया कि उन्हें नादिर शाह मर्डर केस में बड़ी साजिश का पर्दाफाश करना है और अपराध में जोया खान की भूमिका स्थापित करनी है. वहीं हत्या में शामिल आरोपी सद्दाम और सलमान को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. साथ ही पुलिस का लक्ष्य अपराध में इस्तेमाल हथियारों को भी बरामद करना है. सभी आरोपी ऐप-आधारित एन्क्रिप्टेड कॉल के माध्यम से बातचीत कर रहे थे.
मैं हाशिम बाबा की पत्नी हूं: जोया
वहीं जोया खान के वकील की दलील है कि गिरफ्तार किए गए किसी भी आरोपी के खुलासे में उसका नाम नहीं बताया गया. उन्होंने यह भी बताया कि जांच एजेंसी द्वारा बुलाए जाने पर जोया दो बार जांच में शामिल हुई थीं. जोया खान ने कहा कि मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं हाशिम बाबा की पत्नी हूं. मैं उनके खिलाफ पिछले किसी भी मामले में शामिल नहीं हूं.