कोटा: दरबीजी गाँव में एक दुखद घटना घटी, जहां स्कूल के शौचालय की दीवार गिरने से 6 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. इस मामले में मृतका के परिजनों ने सुल्तानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. मृतका के पिता सोनू वैष्णव ने रिपोर्ट में स्कूल स्टाफ पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसके अलावा, ग्रामीणों ने भी स्कूल पर जातिवाद, भेदभाव और छुआछुत का आरोप लगाया है. सुल्तानपुर थानाधिकारी सत्यनारायण मालव ने इस मामले की जानकारी दी है. 

कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र में शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. जहाँ दरबीजी गाँव के सरकारी विद्यालय में जर्जर शोचालय की दिवार ढह जाने से एक 6 वर्षीय मासूम बालिका की उसके निचे दबने से दर्दनाक मोत हो गई . मासूम की मौत की घटना के बाद गाँव में शोक की लहर है. जानकारी अनुसार रोहिणी वैष्णव पुत्री सोनू वैष्णव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक के अध्ययनरत थी. जहाँ इसकी बड़ी बहन और भाई भी इसी विद्यालय में पढ़ते थे. शुक्रवार दोपहर 3 बजे करीबन बालिका शोचालय गई थी. जहाँ दीवार ढह जाने से वो मलबे में दब गई. शिक्षको ने तुरंत परिजनों को सुचना दी. जिसके बाद परिजन तुरंत अचेतावस्था में उसे सुल्तानपुर लेकर आए. जहाँ कार्यरत चिकित्सको ने गम्भीरावस्था देखते हुए कोटा रेफर कर दिया . वहां उपचार के दोरान उसकी मौत हो गई.
 
मृतक छात्रा के पिता सोनू वैष्णव ने बताया कि स्कूल वालो ने घटना के कुछ देर पहले ही बेटी रोहिणी को उनके मोबाईल नम्बर लाने के लिए घर भेजा था. इसके थोड़ी देर बाद जब हादसा हुआ तो बच्ची को सीधे अस्पताल ले जाने की जगह शिक्षको ने पहले मेरे फोन किया और जब में आया तो फिर गाड़ी लेकर उसे विद्यालय से अस्पताल लेकर गया. ऐसे में काफी देर तक वो दर्द से ही तडपती रही. यहाँ विद्यालय में 82 बच्चो पर 7 शिक्षक कार्यरत है जिसमे प्रधानाध्यापक अशोक पोरवाल संस्थाप्रधान है. जहाँ शोचालय क्षतिग्रस्त होने की बात को लेकर सभी चुप्पी साधे हुए है . 

गांववासी उपसरपंच ने बताया कि विद्यालय में सीएफसीएल की और से 2 नए शोचालय बनाये हुए है. लेकिन उनका काफी समय होने के बाद भी उपयोग नहीं करने दिया गया. इस क्षतिग्रस्त शोचालय का ही उपयोग करवाया गया जबकि यह गिरने की स्थिति में है. इसकी भी कही भी सुचना तक नही दी गई और शुक्रवार को यह हादसा हो गया. सुल्तानपुर सीबीईओ ने बताया कि हादसा दुखद है मामले को लेकर स्कुल से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है. जैसी भी रिपोर्ट आएगी कड़ी कार्यवाही की जायेगी.