यहां एक खास काम से रातभर सड़क पर बैठी रहीं ये लड़कियां
By MP News Express, 19 September, 2017, 13:55

इंदौर। इंडियन क्रिकेट के दीवाने हैं, ये तो सारी दुनिया जानती है, लेकिन मैच के लिए इंदौरियों ने दीवानगी की हद पार कर दी। मैच के एक टिकट के लिए लड़के, लड़कियां, बड़े-बूढ़ों ने रात सड़क पर बिता दी। ये नजारा सोमवार रात होलकर स्टेडियम के बाहर सड़क पर नजर आया। सड़क पर रात तो बिताई, सुबह नाश्ता भी यहीं किया, लेकिन लाइन नहीं छोड़ी। गौरतलब है कि 24 सितंबर को होलकर स्टेडियम में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होना है, जिसके लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार शाम छह बजे तक होगी।इंदौरियों के लिए क्रिकेट मैच किसी त्योहार से कम नहीं होता। क्रिकेट की दीवानगी शहरवासियों के सिर चढ़कर बोलती है। ये दीवानगी सोमवार रात रेसकोर्स रोड की सड़कों पर नजर आई। मंगलवार सुबह मिलने वाले मैच के टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने सोमवार रात से ही बिस्तर लगाकर डेरा डाल दिया। यहां आए हर व्यक्ति की एक ही चाहत थी कि चाहे जैसे भी हो उसे एक टिकट मिल जाए।
टिकट की चाह में लड़कियां भी पीछे नहीं थीं। कुछ लड़कियां अपने परिजनों के साथ आई थीं तो कुछ दोस्तों के साथ यहां पहुंचीं। इन्होंने भी रात सड़क पर बिताई। से चर्चा में राजेंद्र नगर की रहने वाली कोमल ने कहा कि मैं विराट और धोनी को देखना चाहती हूं। बस इसीलिए रात से टिकट के लिए लाइन में लगी हूं। मैं अपनी फेंड्स के साथ यहां आई हूं और टिकट तो लेकर ही जाऊंगी।गौरतलब है कि होलकर स्टेडियम में 26700 दर्शक मैच देख सकते हैं। एमपीसीएम ने करीब 20 हजार टिकट बिक्री के लिए रखे हैं। स्टेडियम में 10 हजार दर्शकों के ऊपर कोई छत या कवर नहीं है। यदि मैच के दौरान बारिश हुई तो इन दर्शकों को भीगना ही पड़ेगा।मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई टिकटों की बिक्री शाम छ बजे तक चलेगी। मैच देखने के लिए दर्शकों में इतना क्रेज है कि इसके 36 घंटे पहले ही वह टिकट लेने के लिए रविवार रात 10 बजे से ही कतार में लगे हैं। स्टूडेंट कंसेशन टिकट ईस्ट गैलरी नरेंद्र हिरवानी प्रवेश द्वार से और दिव्यांग के टिकट सतीश मल्होत्रा गेट (आईडीए के पास) से मिल रहे हैं। वहीं गैलरी के टिकट ईस्ट गैलरी प्रवेश द्वार से मिल रहे हैं। यहां ईस्ट गैलरी लोअर 500 रुपए, ईस्ट गैलरी प्रथम व द्वितीय तल 750 रुपए, वेस्ट गैलरी लोअर के 650 रुपए की दर है और प्रथम व द्वितीय तल 900 रुपए का टिकट है। इसके पहले सोमवार को 5100 और 4800 वाले टिकटों की बिक्री हुई थी।