राशिफल : कैसा रहेगा आपका आज का दिन (11 फरवरी 2019)

मेष - रोजगार के क्षेत्र में मनोकामना पूरी होने के संयोग है,किसी प्रभावशाली व्यक्ति का पूर्ण सहयोग मिलने के योग है,सफलता मिलेगी। इष्ट देवता का स्मरण करे।
वृषभ - मानसिक तनाव बनेगा,छोटी छोटी बातों पर चिंतन करने से परेशानी महसूस करेंगे,किये प्रयासों का प्रतिफल मिलने में विलम्ब होंगा। चिंता करने से करने से बचें।
मिथुन - अपने कर्तव्य के निर्वाहन करने में चुकें नहीं, यश गौरव प्राप्ति के योग है,राजनैतिक विचारधारा वाले लोगों से भेंट होंगी,सहयोग मिलेगा। लापरवाही करने से बचें।
कर्क - तीज-त्योहार मानाने में समय व्यतीत होंगे, पुण्य और भाग्य जागेगा,पारिजनों के बीच आपकी आस्था बनेगी फलतः यश की प्राप्ति होंगी। कुलदेवता को स्मरण करें।
सिंह - युवाओं को रोजगार मिलने के आसार है,निर्धारित व्यापार की योजनाओं में अप्रमेय सफलता मिलने के कारण अति-उत्साहित रहेंगे। धैर्य से काम करें।
कन्या - सोचे हुए कार्य अचानक पूर्ण होने की वजह से आपमें आत्म-विश्वास बढ़ेगा, नयी नयी बनेगी और उन योजनाओं पर अमल होगा,लाभ मिलेगा। कार्य समय पर करें।
तुला - विदेश गमन की चिंता सताएगी,बनते हुए कार्यों में बाधाये उत्पन्न होंगी,सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों को प्रमोशन मिलने के योग है। फलों का दान करें।
वृश्चिक - घर-परिवार में कन्या का विवाह तय होने योग है,किसी बड़े कार्य चिंता मुक्ति मिलेगी, चिंताए समाप्त होंगी,सुख और आनंद की अनुभूति होंगी।
ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित करें।
मकर - मौसम परिवर्तन का असर आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालेगा,सेहत की चिंता बनेगी,किसी गंभीर रोग होने के संकेत बन रहें है। विशेषज्ञ से सलाह ले।
कुम्भ - पुरानी रंजिश के चलते कोई बड़ी दुर्घटना घटने के आसार है,शत्रुवर्ग के द्वारा रचे गए षड्यंत्र में फसेंगे,क़ानूनी प्रपंच में फसेंगे,पीड़ा होगी। सतर्क रहें।
मीन - घूमने फिरने और पिकनिक का लुफ्त उठाएंगे,दिन मौज-मस्ती में व्यतीत होंगा,मानसिक चिंता घटेंगी,सर्वत्र आनंद ही आनंद की अनुभूति होंगी। दान पुण्य करें।