कोंडागांव: एसपी के सामने एक महिला सहित दस नक्सलियों ने किया समर्पण
By MP News Express, 19 March, 2018, 17:15

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में दस नक्सलियों ने सोमवार को समर्पण किया. समर्पण करने वालों में एक महिला नक्सली भी शामिल है. पुलिस का दावा है कि समर्पण करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे. नक्सली संगठनों की नीति से परेशान होकर समर्पण करना बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव एसपी अभिषेक पल्लव के सामने नक्सलियों ने समर्पण किया है. पुलिस के मुताबिक समर्पण करने वालों में से एक आरोपी नक्सली धनोरा की अलग अलग 19 मामलों में पुलिस को तलाश थी. समर्पण के बाद अब आगे की प्रक्रिया की जा रही है.